tolic image




प्रतिनिधित्‍व

इन समितियों की बैठकों में नगर विशेष में स्थित केंद्रीय सरकार के कार्यालयोंध्उपक्रमोंध्बैंकों आदि के प्रशासनिक प्रधान भाग लेते हैं । राजभाषा विभाग ;मुख्‍यालयद्ध एवं इसके क्षेत्रीय कार्यान्‍वयन कार्यालय के अधिकारी भी इन बैठकों में राजभाषा विभाग का प्रतिनिधित्‍व करते हैं । नगर स्थित केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद की शाखाओं में से किसी एक प्रतिनिधि एवं हिंदी शिक्षण योजना के किसी एक अधिकारी को भी बैठक में आमंत्रित किया जाता है ।

बैठकें

इन समितियों की वर्ष में दो बैठकें आयोजित की जाती हैं । प्रत्‍येक समिति की बैठकें आयोजित करने के लिए राजभाषा विभाग द्वारा एक कैलेंडर रखा जाता है जिसमें प्रत्‍येक समिति की बैठक हेतु एक निश्चित महीना निर्धारित किया जाता है । इन बैठकों के आयोजन संबंधी सूचना समिति के गठन के समय दी जाती है और निर्धारित महीनों में समिति को अपनी बैठकें करनी होती हैं ।

Sl NoQPR NoDownload/UploadRemarks
1TOLIC-O1-MoM-Q1-2017TOLIC-O1-MoM-Q1-2017.pdf
219.December_2017.Final19.December_2017.Final.pdf
3Agenda.July.2018Agenda.July.2018.pdf